मसाज सीट और 15 स्पीकर के म्यूजिक सिस्टम वाली न्यू वी-क्लास लॉन्च, 11 सेकंड में पकड़ेगी 0-100km की स्पीड

मर्सिडीज-बेंज अपनी अपनी न्यू वी-क्लास एलीट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपए है। नया वर्जन पुराने वैरिएंट की तुलना में कुछ नए अपडेट्स के साथ आएगा। इसमें पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखने वाली रिवर्स ग्रिल और थ्री-प्वाइंट स्टार लोगो भी शामिल है। साथ ही, ट्वीक्ड हैडलैम्प्स, न्यू बंपर, वाइड मेश ग्रिल और गाड़ी के चारों तरफ दी जाने वाली क्रोम भी शामिल है। वी-क्लास एलीट में नए अलॉय व्हील भी मिलेंगे।


11 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड


वी-क्लास में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है। जिसका मैक्सिमम पावर 161 bhp और मैक्सिमम पीक टॉर्क 380 है। इसमें 9G-ट्रोनिक 9-स्पीड ऑटोमैकिट गियरबॉक्स दिया है। कंपनी का दावा है कि 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ये 11 सेकंड में पकड़ लेती है।


मसाज फंक्शन वाली सीट्स


मर्सिडीज-बेंज की न्यू वी-क्लास एलीट में तीन न्यू कलर्स शेड्स दिए हैं। इसमें स्टील ब्लू, सेलेनाइट ग्रे और ग्रेफाइड ग्रे शामिल है। कंपनी सिर्फ लॉन्ग-व्हीलबेस 6 सीटर ऑप्शन दे रही है। इस मल्टी पर्पज व्हीकल में मसाज फंग्शन वाली लग्जरी सीट, क्लाइमेट कंट्रोल, 15 स्पीकर वाला 640 W बर्मेस्टर सराउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। गाड़ी के सेंटर में मिनी रेफ्रिजरेटर भी दिया है। साथ ही, इसमें पैनारोमिक सनरूफ भी मिलेगी।


इस कार में ऑप्शनल 18-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। कार के साथ 17 इंच के व्हील आएंगे। कार के व्हील सस्पेंशन सिस्टम को भी अजिलिटी कंट्रोल के साथ अपडेट किया गया है। कार में सिल्क बेज या ब्लैक अपहोल्स्ट्री, एंबिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर और एक एक्सेसरी पैकेज भी दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें अटेंशन असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, एक्टिव पार्क असिस्ट, 6 एयरबैग्स और कंपनी का प्री-सेफ पैकेज दिया है। इसमें कमांड ऑनलाइन इंटरफेस वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है।