टीवीएस ने लॉन्च किया बीएस6 जूपिटर क्लासिक स्कूटर; 67911 रु. है कीमत, पहले से 8 हजार रु. मंहगा

नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए टीवीएस ने भारतीय बाजार में बीएस6 इंजन से लैस जूपिटर क्लासिक ET-Fi लॉन्च किया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67,911 रुपए है। नया इंजन आने के बाद इसकी कीमत में 8 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है। भारतीय बाजार में टीवीएस जूपिटर बेस, ZX और ग्रैंड वैरिएंट में भी अवेलेबल है, उम्मीद की जा रही है कि इनके भी बीएस6 इंजन बाजार में उतारे जा सकते हैं। नई जूपिटर क्लासिक सनलाइट आइवरी, ऑटम ब्राउन और नए इंडिब्यू कलर में अवेलेबल है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने बीएस6 इंजन से लैस अपाचे लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 99,9502 रुपए है।


नए मॉडल में मिलेंगे कई नए फीचर्स


ET-Fi का मतलब इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन है, जो टीवीएस के बनाए गए बीएस6 एफआई वर्जन के दो वर्जन में से एक है। इसके दूसरे वर्जन का नाम RT-Fi यानी रेस ट्यून फ्यूल इंजेक्शन है। कंपनी का कहना है कि नए इंजन से लैस जूपिटर क्लासिक में पहले से 15 प्रतिशत तक बेहतर फ्यूल एफिशियंसी मिलेगी। नए फीचर के तौर पर इसमें यूएसबी चार्जर, फ्रंट स्टोरेज स्पेस और टिंटेड वाइजर मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इंजन के आउटफुट फिगर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में लॉन्च हुई बीएस 6 इंजन वाली अपाचे की तरह इसकी पावर में भी कमी देखने को मिलेगी।


पुराने मॉडल में मिलता है 8.4 एनएम का टॉर्क


बीएस4 इंजन वाली टीवीएस जूपिटर क्लासिक में 110 सीसी का इंजन है। जो 7500 आरपीएम पर 7.99 पीएस की पावर और 5500 आरपीएस पर 8.4 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। रिपोर्ट के मुताबिक बीएस6 इंजन वाली जूपिटर में कम पावरफुल होगा।


होंडा एक्टिवा में भी मिल चुका है बीएस6 इंजन
हाल ही में होंडा ने बीएस-6 इंजन से लैस होंडा एक्टिवा 125 को लॉन्च किया। इसमें 125 सीसी का बीएस-6 इंजन है। कंपनी के मुताबक इसमें पुराने मॉडल की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलेगा। होंडा एक्टिवा 125 का माइलेज 60 किमी प्रतिलीटर है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 74,490 रुपए है।